8th Board Roll Number Not Issued : प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र 2025 आठवीं बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू हो रही है आठवीं बोर्ड की अंतिम परीक्षा 2 अप्रैल को आयोजित की जाएगी परीक्षा में दो दिन का समय बाकी है लेकिन अभी तक काफी विद्यार्थियों को रोल नंबर जारी नहीं हुए हैं जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
इसके मध्य नजर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा प्रभारी को आदेश जारी किया है कि ऐसे विद्यार्थी जिन्हें कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन उन्हें रोल नंबर जारी नहीं हुए हैं उन विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन फार्म के चारों स्टेप से पूर्ण नहीं होने के कारण यह इशू आ रहा है आवेदन फॉर्म पूर्ण नहीं भरे जाने के कारण यह सीबीईओ लॉग इन पर पेंडिंग आवेदन सूची में दिखाई नहीं दे रहे हैं

जिला अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि ऐसे समस्त पेंडिंग आवेदन सीबीईओ लॉग इन के एग्जाम एक्टिविटी मॉड्यूल में एडिट एप्लीकेशन फॉर्म मेनू ऑप्शन से पूर्ण किए जाएं जिससे विद्यार्थियों को रोल नंबर आमंत्रितआवंटित किया जा सके
कक्षा 8 परीक्षा 2025 के लिए ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने ऑनलाईन आवेदन किये हैं परन्तु जिनके रोल नम्बर जारी नहीं हुए हैं। उनके द्वारा अपने ऑनलाईन आवेदन फॉर्म के चारों स्टेप पूर्ण भरे नहीं हैं, साथ ही वे CBEO LOGIN की पेंडिग आवेदन सूची में प्रदर्शित नहीं है। उक्त समस्त पेन्डिग आवेदन CBEO LOGIN के EXAM ACTIVITY मॉड्यूल में “EDIT APPLICATION FORM” MENU/Option से पूर्ण करावें जिससे ऐसे परीक्षार्थियों को रोलनम्बर आवंटित हो सकें

इसके साथ ही कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा के सत्रांक की प्रविष्टि भी शुरू की जा चुकी है सत्रांक प्रविष्टि 17 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक अनिवार्य रूप से की जानी है
जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कक्षा 8 के लिए सत्रांक मुख्य विषय हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान व तृतीय भाषा हेतु 20 अंक सत्रांक हेतु तय किए गए हैं इसके अलावा कार्य अनुभव, कला शिक्षा व स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा में 100 अंकों में से सत्रांक भरे जाने हैं
शिक्षा शिक्षक शिक्षार्थी हेतु समर्पित हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो अवश्य करें – क्लिक करे