Janaadhar Card update in RGHS card: यदि किसी कार्मिक का नाम अपने माता-पिता के साथ में जन आधार कार्ड में दर्ज है यदि वह कार्मिक अपना जन आधार कार्ड नया बनवाना चाहता है तो इसके लिए कार्मिक को प्रक्रिया फॉलो करना होगा लेकिन हम यहां कार्मिक को सलाह देना चाहेंगे कि आप अपने आरजीएचएस कार्ड में अपने माता का नाम अवश्य दर्ज रखें जिससे उन्हें भविष्य में विपरीत परिस्थितियों में आरजीएचएस कार्ड का लाभ प्राप्त हो सके
पहले अपने पुराने जन आधार की जगह नए जन आधार नंबर को SSO आईडी पर संबंधित जिले के DOIT कार्यालय में जाकर Application देकर अपडेट करवा लेना है
एसएसओ आईडी में नए जन आधार नंबर अपडेट होने के बाद 181 पर कॉल करके पुराने जन आधार नंबर की नए जन आधार नंबर को आरजीएचएस कार्ड में अपडेट करने की ग्रीवेंस नोट करवा लेनी है।

ग्रीवेंस नंबर आप द्वारा कॉल किए गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।
नोट: ग्रीवेंस के लिए पुराना एवं नया दोनों जनाधार नंबर आवश्यक है।
Online Grievance SSO Id लॉगिन कर RGHS पोर्टल के अंतर्गत Grievance module में Lodge Grievance के अंतर्गत निम्न प्रकार ग्रीवेंस डालते हैं :-
Lodge Grievance-> Grievance against Rghs Grievance Type: Registration Grievance sub type: Regarding error in editing the RGHS family Mobile number अपना जनाधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर लिखते हैं
Description – पुराने जनाधार की जगह नया जनाधार नंबर अपडेट करने बाबत Upload File :- दोनों जनाधार की पीडीएफ अपलोड करते हैं।
अंत में Submit पर क्लिक करते हैं।
Note:- View status के माध्यम से आप द्वारा डाली गई ग्रीवेंस का स्टेटस चेक कर सकते हैं। ग्रीवेंस के बाद 7 से 8 वर्किंग डे में आपका नया जानधार नंबर RGHS पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा।
अब अपना नया जनाधार नंबर डालकर नया RGHS कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।