Strong Password क्यों जरूरी है। इसके बारे में आज आपको हम विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं। स्ट्रांग पासवर्ड की मदद से अब आप अपनी डिजिटल जिंदगी को बहुत ही आसान व टेंशन फ्री बना सकते हैं। स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के बाद कोई भी हैकर आपके अकाउंट का एक्सेस नहीं कर पाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको बतायंगे की हैकर आपके अकाउंट को केसे आसानी से टारगेट कर हैक करते है।
आजकल आपने बहुत सुना या देखा होगा की किसी की फेसबुक आईडी, किसी का Instagram, किसी का Whatsapp या जीमेल आईडी हैक कर ली गई है। इनके आसानी से हैक करने का मुख्य कारण है। कमजोर (Weak Password) 😞 रखना है। आज हम बात करेंगे कि Strong Password क्यों ज़रूरी है, कैसे बनाएं और कैसे याद रखें।

🧠 Weak Password Hacker Invitation Card 📬
यदि आप अपने किसी भी लोगों यूजर आईडी का पासवर्ड कमजोर पासवर्ड रखते हैं तो कोई भी हैकर बड़ी ही आसानी से आपके अकाउंट में लॉगिन कर सकता है कुछ यूजर्स अपने पासवर्ड निम्न प्रकार से रखते हैं जो बड़ी ही आसानी से ट्राई किया जा सकते हैं कुछ common weak passwords जो आज भी लोग use करते हैं:-
123456PasswordiloveyouSelf name@123- DOB
- Mobile no.
- Self name
ऊपर दिए गए पासवर्ड यदि आप भी यूज कर रहे हैं, तो आप इन्हें जल्दी ही परिवर्तित कर लीजिए अन्यथा आपका अकाउंट भी हैक किया जा सकता है। ये सब ऐसे पासवर्ड हैं जिन्हें कोई भी guess / अनुमान से try कर सकता है।😬
यदि आपका अकाउंट हैक हो जाता है तो आपकी प्राइवेट फोटो, आपकी चैट, आपकी बैंक डिटेल हैकर्स के पास में चला जाता है। कई मर्तबा देखा गया है, कि जीमेल अकाउंट हैक होने के बाद जीमेल अकाउंट में सेव सभी मोबाइल नंबर्स को पैसे की रिक्वायरमेंट के मैसेज भेजे जाते हैं।
Loss After Account Hack 😇
आपका किसी भी प्रकार का अकाउंट हैक किया जाता है तो विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना आपके द्वारा किया जा सकता है। जैसे-
📸 आपकी private photos वायरल होने का खतरा
💬 आपकी chats वायरल
💰 आपके bank details सभी जानकारी उनके पास पहुँच जाती है।
🕵️♂️ Identifying Strong Password
एक अच्छे मजबूत पासवर्ड की क्या विशेषता होती है? इसकी जानकारी हम यहां नीचे आपको उपलब्ध करवा रहे हैं। आप अपना पासवर्ड बनाते समय इन चीजों का विशेष ख्याल रखें। एक अच्छा और मजबूत पासवर्ड इस प्रकार से बनाये जा सकते है-
🔸 कम से कम 12 characters का हो।
🔸 Small + Capital letters का समावेश किया हों (a-z + A-Z)
🔸 Numbers का भी Use हों (0-9)
🔸 कुछ symbols जैसे @ और # ज़रूर शामिल करे।
🔸 Personal info (name, birthday) का उपयोग करने से बचे।
✅ मजबूत पासवर्ड के उदाहरण
- Strong:
W@rrioR#82cAv/ @vipin#5202 - Weak:
Vipin123/ 123456789 / qwertyuiop
🛠️ How To Make Strong Password?
आपकी सिक्योरिटी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए हम यहां पर आपको स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का टूल उपलब्ध करवा रहे हैं। आप यहां से एक उच्च कोटि का पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।
🔧Use Online Password Generator 👇
- सबसे पहले आपको यहां पर Generate बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद कॉपी बटन पर क्लिक करें Copy बटन पर क्लिक करने से क्लिपबोर्ड में आपका पासवर्ड कॉपी हो जाएगा।
- अब जहां भी जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप इस पासवर्ड को यूज करना चाहते है। वहां पर इसे पेस्ट कर दें।
- इस पासवर्ड को अपने नोटबुक में दर्ज करें या मोबाइल में ही सेव भी रख सकते है।
[password_generator]
🧠 Simple Ways To Remember Password 🤗
पासवर्ड जेनरेटर सॉफ्टवेयर से आपने अपना पासवर्ड टू क्रिएट कर लिया लेकिन सबसे बड़े परेशानी है कि स्ट्रांग पासवर्ड को याद कैसे 😬 रखें? इसके लिए हम आपके यहां पर कुछ आसान उपाय बता रहे हैं इनको आप इस्तेमाल कर सकते हैं
🗃️ Use Password Manager:
जैसे Bitwarden, 1Password या LastPass पासवर्ड को याद करने में आपकी मदद रखते हैं
📓 Notebook में लिख कर आप अपने पासवर्ड को याद रख सकते हैं यह बहुत ही प्राचीन तरीका है
🎯 Personal Logic Create – आप अपने पासवर्ड को मैंने ली किसी भी लॉजिक तरीके से क्रिएट कर सकते हैं जिसे आप आसानी से याद रख सकते हैं
🚫 Never Make These Mistakes
पासवर्ड बनाने के पश्चात भी आपको निम्न सावधानियां रखना अनिवार्य है आप यह गलतियां भूल कर भी न करें यदि आप यह गलतियां करते हैं तो आपका मजबूत पासवर्ड बनाने का उद्देश्य कभी पूरा नहीं होगा
❌ Birthday Date या अपना नाम पासवर्ड में यूज मत करो
❌ एक ही पासवर्ड हर जगह पर यूज़ मत करो
❌ दूसरों के साथ शेयर मत करो, चाहे Best Friend ही क्यों ना हो 🫣
❌ Public Wi-Fi पे login करना भी खतरनाक होता है
एक और जरुरी बात 🤗✅
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल / स्ट्रोंग पासवर्ड जनरेटर सॉफ्टवेयर 🔐 और इसमें दी गई जानकारी हेल्पफुल लगी तो आप इसे अपने दोस्त प्रियजन के साथ में शेयर अवश्य करना क्योंकि पता नहीं आपके कितने दोस्त अभी भी admin@123 जैसे कमजोर पासवर्ड यूज कर रहे हैं 😅


🎯 Daily Job Updates