आरएएस परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन की शर्ट, टी शर्ट, पैंट या पायजामा तथा चप्पल पहनकर परीक्षा में उपस्थित होना होगा।
आरएएस प्रारंभिक / प्री परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी को होने जा रहा है। जिसमें परीक्षा के लिए प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली है। परीक्षा केंद्र पर तलाश, फिंगर प्रिंट, फेस रिकॉग्निशन के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन की शर्ट, टीशर्ट, पायजामा या पैंट तथा चप्पल पहन कर परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना होगा।
महिला अभ्यर्थियों हेतु ड्रेस कोड
आरएएस परीक्षा के लिए महिला अभ्यर्थियों को सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज चप्पल व बालों में साधारण रबर लगाकर आना होगा। जेवर या अन्य कोई आभूषण उपकरण के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को नीला बाल पेन प्रवेश पत्र में मूल फोटो पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य है।

परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले प्रवेश नकल पर उम्रकैद
परीक्षा सेंटर पर अभ्यर्थियों को परीक्षा से 1 घंटे पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थी को अपने साथ मूल आधार कार्ड रंगीन प्रिंट तथा प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर पुरानी फोटो अंकित है तो उसे अन्य फोटो पहचान पत्र लेकर पहुंचना होगा। नकल करने पर आजीवन कारावास या ₹10,00,00,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों की चल अचल सम्पत्ति को भी कुर्क किया जा सकता है।
आरएएस प्रवेश परीक्षा उत्तर कुंजी हेतु व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें।